तेरा दामन ना छोड़ूंगा
मेरे हिस्से में तेरी तस्वीर नज़र आती
बेवफा गाजीपुरी
मेरे हिस्से में तेरी तस्वीर नज़र आती है।
तेरे सिवा नहीं कोई दूसरी भाती है।।
इन जाती हुई बहारों को भला कैसे रोकूं।
तेरी यादें रह रहकर मुझे तड़पाती हैं।।
तेरे आने से हो जाता है रौशन घर मेरा।
तू ना आती है तो मुझको बहुत रुलाती है।।
इक मुद्दत से तुझे देखा नहीं जी भरके।
मेरी आंखों को तू बहुत तरसाती है।।
तेरा दामन ना छोड़ूंगा मै हरगिज़ कभी।
फिर क्यों दूसरों से तुम इतना घबराती हो।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें