तमंचा-कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार۔۔۔

 देवेश मिश्रा 


लखीमपुर खीरी | पुलिस अधीक्षक विजय ढुल्ल खीरी के आदेश के अनुपालन मे चलाये जा रहे "गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त" अभियान के अन्तर्गत थाना पसगवां के पुलिस चौकी बरबर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह की अगुआई में गठित टीम द्वारा अभियुक्त तौफीक पुत्र मो0 हसन नि0 मो0 बलराम नगर कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी को बीती रात 9.30 बजे एक अदद अवैध तमंचा 315 वोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया।


जिसके संबंध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 490/20 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। टीम में मौजूद सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह कांस्टेबल सूरज कुमार कांस्टेबल आनंद कुमार साहू व टीम के अन्य लोग मौजूद रहे


टिप्पणियाँ