स्वच्छ भारत के सारे वादे सिर्फ कागज पर
संजय मौर्य
कानपुर। स्वच्छ भारत के सारे वादे है सिर्फ कागज मे और विज्ञापन मे है? शास्त्री नगर वार्ड 91 सब्जी मंडी के पीछे विगत 6 माह से भरी पड़ी है। सीवर लेन गंदगी और दुर्गंद के चलते जनता का रहना हुआ है दूभर दे रही है गंभीर बीमारियों को दावत। बच्चो का निकलना खेलना सब हुआ बंद। बीसियों बार जलकल जेई विनोद रावत को को सूचित किया पर कोई भी कार्य नही हुआ। क्षेत्र मे नही है कोई भी जलकल सफाई नायक ठेकेदारी पर हो रहा शून्य काम, नेता और ठेकेदार भर रहे है अपनी जेब।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें