सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में हुई भर्ती۔۔۔

अंकित शुक्ला 


उन्नाव | सफीपुर  57 UP बटालियन के नेतृत्व में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर उन्नाव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एनसीसी की भर्ती हुई जिसमें कि 57 यूपी बटालियन के अधिकारीगण मौजूद रहे जिसमें से लेफ्टिनेंट जनरल सिंह लेफ्टिनेंट सुभाष चंद्र लेफ्टिनेंट कुलदीप पटेल व हवलदार इमाम थापा, दूर्वा , सीनियर अंडर ऑफिसर सूरज गौतम सिद्धार्थ कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर की चिकित्सा टीम भी मौजूद रही।


टिप्पणियाँ