सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस के दीवान को दबंगों ने पीटा۔۔۔
नारायण मिश्रा
जमीनी विवाद में दो पक्षो में मारपीट के दौरान पथराव दो पुलिस कर्मी घायल
कानपुर | भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गुगुर गांव मे रविवार सुबह 9 बजे के लगभग दरवाजे पर सहन की जमीन को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो जाने पर पथराव में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गये गूगुरा गांव निवासी कपूर सिंह यादव व मोहनलाल यादव का घर आमने सामने है बीच मे सहन की जगह पर बटवारे को लेकर विवाद हो गया जिसमें आपसी मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से ईट पत्थर चलने लगे जिसमें कपूर सिंह यादव व पुस्पेंद्र की पत्नी घायल हो गये सूचना पर पहुंची पीआरवी 0460 की पुलिस पर कपूर सिंह यादव पक्ष के लोगों ने दीवान रामप्रसाद के संग मारपीट कर दी
जिसमें पुलिस मौके से भागकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जिसपर थाना साढ,थाना घाटमपुर समेत सम्बंधित पुलिस चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंच दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की गई थाना प्रभारी साढ प्रभुकांत ने बताया कि दीवान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करवाया जा रहा है दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें