सिरफिरे पति ने पत्नी को बनाया बंधक
कपिल
लखनऊ। घरेलू विवाद के चलते सिरफिरे पति ने पत्नी को बनाया बंधक। कमरे में ताला लगा कर लगभग 4 घण्टे से पत्नी को बनाया बंधक। दिन में हबीबा खान नामक महिला की पति सहित परिवार वालो ने मिलकर की पिटाई। पिटाई करने के बाद कमरे में बनाया बंधक। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। अभी तक महिला है कमरे में बंद। थाना हसनगंज क्षेत्र के नदुवा रोड मुकारिम नगर का मामला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें