श्रेया बनीं एक दिवसीय पसगवां थाना प्रभारी...
देवेश मिश्रा
पसगवां खीरी। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे "मिशन शक्ति कार्यक्रम" के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त व आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम "एक दिन थानेदार" में चंदन लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शिशु भारती की अध्यक्ष श्रेया श्रीवास्तव को एसएचओ पसगवां ने अपना कार्यभार सौंप कर एक दिन के लिए थानेदार के पद पर बिठाया।श्रेया श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी बेटियां आत्मरक्षा व देश की रक्षा के लिए महारानी लक्ष्मीबाई व दुर्गावती बन सकती हैं।
उन्होंने एक दिन की थाना प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं।
अपने पद का निर्वहन हमे जिम्मेदारीपूर्वक व ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए।इस मौके पर एसएचओ आदर्श कुमार सिंह,प्रधानाचार्य मनोज कुमार वर्मा, कॉन्स्टेबल तनुबाला,रश्मी , व रामनिवास,मोनू वर्मा,अंशुल वर्मा,शिवम वर्मा व थाने का समस्त फोर्स उपस्थित रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें