शिक्षक समाज की रीढ़ है -सविता
सेवा निवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मान
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर (हथगाम)। शिक्षा क्षेत्र हथगाम के प्राथमिक विद्यालय चयमालपुर के प्रांगण में इस वर्ष सेवा निवृत्त हुए शिक्षकों का पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षक समारोह में हार्दिक स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि विजय शंकर मिश्रा प्रबन्धक बड़ौदा यू पी बैंक द्वारा किया गया। समारोह में ब्लाक में इस वर्ष सेवा निवृत्त हुए शिक्षक रमेश प्रसाद गुप्त, सन्तोष कुमार यादव, गुलाब सिंह,कुलदीप द्विवेदी, सुल्ताना खातून को शाल, पेन व डायरी भेंटकर सम्मानित किया गया।
शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता -जीलानी
समारोह का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष सिद्धनाथ सविता ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि विजय शंकर मिश्रा प्रबन्धक बड़ौदा यू पी बैंक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह गौरवमयी क्षण है। शिक्षक और शिक्षा एक दूसरे के पहलू हैं। शिक्षक समाज की रीढ़ है। शिक्षक के विषय मे जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने गुरुकुल का उदाहरण देते हुए बताया कि आज शिक्षा का पतन हो रहा है। संस्कारयुक्त शिक्षा देने की आवश्यकता है। सेवा निवृत्त शिक्षकों की लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की कामना की। विशिष्ट अतिथि पूर्व बी आर सी मंत्री कमरुल इस्लाम जीलानी ने कहा की शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता। परिवार में रहकर बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें संस्कारित करें। सेवा निवृत्त शिक्षक रमेश प्रसाद गुप्त, विमलेश सिंह यादव आदि ने भी समारोह में विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता कर रहे सिद्धनाथ सविता ने आभार व्यक्त करते हुए उज्जल भविष्य की कामना की। संचालन प्रेम कौशलेन्द्र पटेल ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें