‘शिक्षा’ स्त्री का अधिकार व ‘इज़्ज़त’ स्त्री का गहना -नूपुर श्रीवास्तव
प्रितपाल सिंह
लखनऊ। एडमिरा मिसेस इंडिया आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित नूपुर श्रीवास्तव का कहना है की समाज के हर क्षेत्र में औरत का शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योकि ये न सिर्फ औरत का अधिकार है बल्कि उसकी पहचान मजबूत करने का एक जरिया भी है।
पेशे से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात नूपुर ने बताया की वे शिक्षा के क्षेत्र में नारी शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहती हैं क्यूंकि नारी हमारे समाज का अभिन्न अंग है जिसके बिना समाज अधूरा है। हालाँकि उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से शिक्षा निति में बदलाव को लेकर असहमति जताई। नूपुर जी ने बताया की बचपन से ही उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ नृत्य का प्रभाकर किया और कत्थक में महारत हासिल की।
राष्ट्र की बात मीडिया से बात करती नूपुर श्रीवास्तव
सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सपना मन में लिए उन्होंने स्कूल के समय से ही अपने सौंदर्य पर धयान देते हुए इसकी तयारी की। हाल ही में उन्होंने कोहिनूर यूपी अचीवमेंट अवार्ड जीता। स्त्री के पहनावे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की आज समाज को अपनी मानसिक स्थिति में बदलाव लाने की जरुरत है। ये संस्कार उनको अपनी घर से सीखने चाहिए क्यूंकि औरत से ही पुरुष है और इज़्ज़त औरत का गहना होता है।
नारी शिक्षा और नारी सम्मान के लिए वो समाज में बहुत सारे कार्य करना चाहती हैं। इसकी लिए अगर उन्हें राजनीती का दामन भी थामना पड़ा तो वो उसके लिए भी तैयार हैं। क्यूंकि उनका कहना है की अगर सच्चे मन से राजनीती में रह कर सेवा करे तो समाज का उद्धार हो सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें