शराब के ठेकों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई


प्रितपाल सिंह


लखनऊ। बार बार चेतावनी देने के बावजूद अनुज्ञप्ति बकाया जमा न करने के कारण आज नगर निगम के चीफ इंस्पेक्टर लाइसेंस हर्ष शुक्ला ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित शराब के ठेकों पर छापा मारा और बकायेदारों से बकाया धनराशि वसूलने के आदेश दिए। पुलिस बल के साथ निकले चीफ इंस्पेक्टर ने सबसे पहले आशियाना चौराहे पर स्थित मॉडल शॉप पर दोपहर धावा बोला और बकाया जमा ना होने पर ठेके के शटर गिरवा दिए।



श्री शुक्ला ने अपने सामने ऑनलाइन 2020 2021 के बकाया जमा करवाने की चेतावनी दी बकाया जमा न करने की स्थिति में नगर निगम अधिनियम 1959 की सुगंधित धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।


टिप्पणियाँ