सेकंड वेब की तैयारी के अनुसार एलर्ट रहने की जरूरत
प्रभारी जिलाधिकारी ने किया राजकीय मेडिकल कालेज के औचक दौरा
संजय मौर्य
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार के द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज लाला लाजपत राय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ0 राजकमल प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, डॉ रिचा गिरी आदि सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि गम्भीर रोग से ग्रसित रोगियों की कोविड टेस्ट कराने के उपरांत ही उन्हें उनकी स्थिति के अनुसार एल 2 या एल 3 में भर्ती कराया जा रहा है। प्राचार्य मेडिकल कालेज ने बताया कि 70-80 रोगियों के आकस्मिकता में आने की बात कही तथा symptomati होने पर उनको तत्काल इलाज़ के दृष्टिगत एंटीजन टेस्ट तत्काल कराने की बात बताई गई। इस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मेडिकल कॉलेज से उनका साप्ताहिक मांग पत्र प्राप्त करके आवश्यकतानुसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त डॉक्टर मुस्तैदी से कार्य करें किसी भी तरह की कोई कमी न रहे आने वाली बाधाओं के सम्बंध में तत्काल अवगत कराएं ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सेकंड वेब की तैयारी के अनुसार एलर्ट रहने की जरूरत है। जिस तरह मेडिकल कालेज द्वारा मार्च से अब तक दिन रात एक कर बेहतर कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है। इस तरह हमें बेहतर तरीके से कार्य करना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें