सदर विधायक ने सौपा पत्र۔۔۔

प्रकाश शुक्ला 


धान खरीद केंद्रों का व्यवस्थित ढंग से संचालन हेतु


उन्नाव | सदर विधायक ने जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक पत्र लिखा है। जिसमें धान खरीद केंद्रों का व्यवस्थित ढंग से संचालन किए जाने की बात जिला प्रशासन से कही है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना बिचैलियों के अपनी उपज का सही दाम सीधे तौर पर मिल पाए इसके लिए बैठक कर रणनीति तय की जाए। इसके अलावा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक 5 किलोमीटर पर एक धान क्रय केंद्र खोलने की व्यवस्था करने और खोले गए केंद्रों व उनके प्रभारियों के नाम व नंबर सार्वजनिक तौर पर प्रसारित कराने की बात भी कही है।


साथ ही किसानों को धान खरीद में कहीं पर भी किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसकी शिकायत के लिए एक टोल फ्री नबंर जारी करने की बात भी उन्होंने जिला प्रशासन से कही है। बुधवार वह स्वयं पत्र देने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की नामौजूदगी में उन्होंने एडीएम राकेश कुमार को पत्र सौंपा।


टिप्पणियाँ