सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। खागा कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य व एन सी सी कैप्टन संजय कुमार व संचालन ट्रूप कमांडर एनसीसी अधिकारी इंद्रदेव ने किया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को एस एस आई गोविंद सिंह चौहान ने सड़क सुरक्षा यातायात के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया।तथा छात्र छात्राओं को सपथ दिलाया गया।
खागा कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज परिसर में कालेज के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए खागा कोतवाली प्रभारी आर के सिंह व एस एस आई गोविंद सिंह ने बताया कि कस्बा, शहरों व मुख्य मार्गों के सड़कों पर वाहन चलाते समय सांकेतिक अक्षरों का प्रयोग करना चाहिए। जिससे आने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके और इन्होंने बताया कि जब भी दो पहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। जिससे मार्गो में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन संजय कुमार ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए बताया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया गाड़ियों में हेलमेट अवश्य लगाएं और ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य आवश्यक कागजात साथ में अवश्य रखें।तथा वाहन चलाते समय मोबाइलों से बात ना करें।
सभी राहगीरों खासतौर से बुजुर्ग महिलाओं पुरूषों व विकलांगों और सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं पशुओं पर ध्यान अवश्य दें। इस तरह से कई बिंदुओं पर शपथ दिलाया और सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें