सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत से घर पर मचा कोहराम 

आयल टैंकर की जोरदार टक्कर से युवक की बबूरहिया मोड़ पर हुई मौत 



संतोष कुमार 


मिर्जापुर। लालगंज के अंतर्गत हलिया जाने वाली मार्ग पर हुई एक्सीडेंट, लालगंज से हलिया जाने वाली मार्ग पर आयल टैंकर ने बघई गांव से लालगंज बाइक से जाते समय रामदयाल कोल (42) वर्षीय युवक की बबूरहिया मोड़ पर आयल टैंकर की जोरदार टक्कर से सड़क हादसे में हुई रामदयाल कोल की मौके पर मौत। आयल टैंकर वहां से सीधे लालगंज कोतवाली में खड़ा हुआ।


थाने में ले जाकर अपने आप को आत्म समर्पित किया। लालगंज के थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे और जायजा लिया। एंबुलेंस द्वारा लालगंज अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद वहां मृतक के परिवार वाले भी पहुंच गए मृतक बॉडी को देखते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


टिप्पणियाँ