साज़दार रहता है..
सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता"
कोई है जो मेरा राज़दार रहता है
जो मेरी धुन पर साज़दार रहता है
मुझे नहीं रुकने देता है थककर
ज़िम्मेदारियों का ताज़दार रहता है
कर्म और लकीरों में कैद हुआ हूँ
क्या हर कोई यों काज़दार रहता है
ख़याल नहीं रहता मुझे अपनों का
मुझसा भी कोई तमाज़दार' रहता है (लापरवाह)
अभी तक उभर नहीं पाया "उड़ता"
अपने हालात का कराज़दार' रहता है (ऋणी)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें