राजस्व विभाग का चला हंटर 11 लोगों के मकान हुए ध्वस्त۔۔۔

प्रकाश शुक्ला 


उन्नाव | सदर तहसील के गाँव ओरहर में ग्राम पंचायत की वर्षों पुरानी पड़ी आबादी मे नए कब्जेदारी पर राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को बुलडोजर चलवाकर 11 लोगों के कब्जे को ध्वस्त कर दिया। सदर तहसील के गांव ओरहर में ग्राम पंचायत की वर्षों पुरानी आबादी पर गांव के 11 लोगों ने नया कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत एसडीएम सदर अक्षत वर्मा से की गई थी। एसडीएम सदर ने एक जांच कमेटी तैयार कर नायब तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित व गांव के लेखपाल विनोद कुमार को दी थी। जांच रिपोर्ट में नायब तहसीलदार को मौके पर नया अवैध कब्जा पाया गया।


जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने गाँव पहुँचकर 11 अवैध कब्जेदारों में राजू,महावीर,प्रकाश,रंजीत, बबलू, रवी, बाबू, लाला व कृष्णपाल के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया। दो कब्जेदारों का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने से नही ढहाया गया।


टिप्पणियाँ