पुलिस पर हमला करने वाला चढ़ा पुलिस की हत्थे۔۔
नारायण मिश्रा
बीती 14 नवंबर को पीआरवी पर हुवा था हमला
कानपुर(घाटमपुर)भीतरगांव साढ़ थाना क्षेत्र के कुड़नी इलाके के वीरनखेड़ा गांव में विगत दिनों शराब पीने को रुपये न देने के विवाद में पारिवारिक भाइयो द्वारा अधेड़ के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे नर्वल पीआरवी 4745 के सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट कर बंधक बनाए जाने की सूचना पर पूरे साढ़, महराजपुर,नर्वल,घाटमपुर व नर्वल की पुलिस ने पहुंच सिपाहियों को मुक्त कराकर आरोपी की तलाश में जुटी थी।
प्रातः मुखबिर की सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने कीसाखेड़ा मोड़ के पास घटना के मुख्य आरोपी अनिरुद्ध36 पुत्र मनीराम निवासी वीरननखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ थाना साढ़ में सरकारी कार्य मे बाधा,मारपीट व बंधक बना लेने का मुकदमा पंजीकृत था।आरोपी को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें