पुलिस ने कच्ची शराब बनाते हुए युवक को किया गिरफ्तार...
देवेश मिश्रा
बरवर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार चलाए जा रहे 'अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण अभियान' के अन्तर्गत कोतवाली पसगवां खीरी की बरवर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने सूचना मिलने पर अपनी पुलिस टीम के साथ छापेमारी करके थाना पसगवां के ग्राम भौनापुर निवासी अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र तेजा को कांकरघाट गोमती नदी के किनारे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। मौके पर ही 1000 लीटर लहन भी नष्ट किया गया।
इस संबंध में अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र तेजा के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल सतीश व कांस्टेबल शिवम मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें