पुलिस के साथ दबंगों ने रात में महिला को घर से निकाल कर लगाया ताला۔۔

संतोष कुमार 


मिर्जापुर | लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबार कला में मीनू सिंह पत्नी महेंद्र सिंह से जानकारी प्राप्त हुआ कि विपक्षी दिनेश सिंह व उनके लड़के मोहित सिंह पंकज विशाल विशाल यह सब लोग मिलकर 2 नवंबर 2020 को रात में हमारे घर आए और अभद्रता से पेश आए हमें घर से घसीटते हुए बाहर निकाल कर घर में ताला लगा दिए जिस बात को लेकर दुबार कला चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया लेकिन विपक्षी दिनेश सिंह पुत्र इंद्रमणि सिंह चौकी दुबार कला के सिपाही नरेंद्र गिरी से मिलकर दारु मुर्गा का प्रोग्राम किए और 25 हजार नगद रुपए सिपाही नरेंद्र गिरी लिए और उनको बढ़ावा दिए कि जाइए जो करना हो करो हम तुम्हारे साथ हैं


लेकिन ग्राम वासियों व बिल्डिंग मटेरियल के ठीकेदार रमेश कुमार मौर्या व कमलेश कुमार पप्पू पारसनाथ और महेंद्र सिंह के पिता इंद्रमणि सिंह इन सभी लोगों से जानकारी प्राप्त हुआ कि यह घर महेंद्र सिंह का है हम लोग भली-भांति जानते हैं और दबंगई के चलते दिनेश सिंह जबरजस्ती कब्जा कर रहे हैं इस बात को लेकर तहसील दिवस पर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है और न्याय की मांग की गई है !


टिप्पणियाँ