पुलिस चौकी का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन क्षेत्र में खुशी की लहर..

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर | सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई गांव में पुलिस चौकी का उद्घाटन हवन पूजा करने के बाद राज्य के खाद्य एवं रसदराज्य मंत्री राणवेंद्र प्रताप सिंहने फीता काटकर किया। बताते चले कि थाना क्षेत्र में यह दूसरी पुलिस चौकी है। वहीं इस पुलिस चौकी को 6 गांवो के बीच संबद्ध किया गया है। जिसमें एक चौकी प्रभारी, चार कांस्टेबल व एक हेड कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। वहीं पुलिस चौकी की स्थापना किये जाने को लेकर लोगों में काफी खुशी की लहर दिखी।


राज्यमंत्री राणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह थाना क्षेत्र में दूसरी पुलिस चौकी है। श्री सिंह ने कहा कि इसके पहले काफी लूट पाट जैसी वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बड़ी आसानी से फरार हो जाते थे। लेकिन अब पुलिस चौकी के बन जाने से अपराध पर शिकंजा कसना आसान हो जायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि पुलिस ही पब्लिक है और पब्लिक ही पुलिस है। दोनों के सहयोग से ही हर काम सम्भव होता है। पुलिस चौकी की स्थापना होने से अपराध पर नियंत्रण लगेगा। वहीं थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि इस पुलिस चौकी में छः गांवो को संबद्ध किया गया है। जिसमें अफोई, हसनपुर कसार,रसूलपुर भंडरा, तौरा, कोरका, कोड़ारवर को संबद्ध किया गया है। वहीं एक चौकी प्रभारी, चार कांस्टेबल व एक हेड कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। हालांकि पुलिस चौकी के निर्माण में मौजूद ग्राम प्रधान, जिलापंचायत सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं सपा के पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर ने भी पुलिस चौकी के निर्माण में पचीस हजार रुपये का सहयोग देकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। इस कार्यक्रम में सपा के पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामलाल, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य गिरजेश सिंह,ग्राम प्रधान मोहम्मद अमीन ,अफोई, प्रधान मोहम्मद सगीर रामपुर प्रधान मोहम्मद उस्मान मोहम्मद पुर गौती उपस्थित रहे !


टिप्पणियाँ