प्रीति मौर्या बनी लालगंज कोतवाली की प्रभारी?

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर विशेष 


संतोष कुमार 


मिर्जापुर। लालगंज कोतवाली में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस यूनिसेफ परियोजना के साथ प्रीति मौर्या को कुछ समय के लिए लालगंज कोतवाली प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।



महिला सशक्ति करण को बल देते हुए अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया। प्रीति मौर्या द्वारा कई समस्याओं का सुनवाई करते हुए महिला हेल्प डेस्क में बैठकर भी कई महिलाओं की समस्याओं का सुनवाई की। 



लालगंज पूरे मार्केट में प्रीति मौर्या अपनी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए लालगंज तिराहे पर चेकिंग लगाकर कई फोर व्हीलर टू व्हीलर गाड़ियों के पेपर हेलमेट मास्क सीट बेल्ट की जांच की और वापस लालगंज कोतवाली के लिए वापस रवाना हुई।


 


टिप्पणियाँ