प्रदूषण नियंत्रण एवं स्वस्थ रहने का गुरू मंत्र -पण्डित बेअदब लखनवी
हेलमेट की उपयोगिता, सुरक्षित ड्राइविंग, साईकिल चलाने के फायदे व उससे प्रदूषण नियंत्रण देने वाली कविताओं से जनमानस को संदेश
थानेश्वर मौर्य
लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण व सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लखनऊ के महानगर चौराहे पर नागरिकों में जागरूकता की अलख जगाने का जिम्मा उठाया समाज सेवी एवं साहित्यकार पण्डित बेअदब लखनवी, भोजपुरी कवि एवं पर्यावरण संरक्षक कृष्णानंद राय व गिनीज़ बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में साईकिल चलाकर विश्व भ्रमण का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करवाने वाले आदित्य कुमार साईकिल गुरू ने।
पण्डित बेअदब लखनवी व कवि कृष्णानंद राय ने हेलमेट की उपयोगिता, सुरक्षित ड्राइविंग, साईकिल चलाने के फायदे व उससे प्रदूषण नियंत्रण एवं स्वस्थ रहने का गुरू मंत्र देने वाली कविताओं से जनमानस को संदेश दिया। लखनऊ के महानगर चौराहे पर लगभग एक घंटे चले इस अभियान में राहगीरों का भरपूर सहयोग व प्रशंसा मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें