प्रापर्टी डीलर पर स्कार्पियों कार चढाकर दबंग ने की हत्या...

संजय सिंह 


लखनऊ। मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव में मार्निगं वाक पर निकले बीडीसी व प्रापर्टी डीलर पर स्कार्पियों कार चढाकर दबंग ने की हत्या भगाने में दबंग की स्कार्पियों कार भी मौके पर पलटी,कार के पास मिले खाली कारतूसो के खोखे परिजन लगा रहे दबंग पर गाड़ी चढाने के साथ गोली मार कर हत्या का आरोप, आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीण हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े


नही उठाने दे रहे मृतक का शव परिजनो का आरोप प्रापर्टी विवाद में दबंग ने गाड़ी चढाने के साथ गोली मार कर मौत के घाट मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव के बीडीसी व प्रापर्टी डीलर विजय प्रताप की हुयी हत्या।


टिप्पणियाँ