फतेहपुर प्रेस क्लब डीएम से मिलकर मुकदमा वापस लेने की मांग...

बच्छराज सिंह मौर्य  


फतेहपुर | फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी फतेहपुर सजीव सिंह से मिलकर पत्रकारों पर लादे गए मुकदमे वापस लेने की मांग पत्र दिया। प्रेस क्लब केपत्रकारों ने फतेहपुर प्रेस क्लब कार्यालय सिविल लाइन में एक बैठक की जिसमें पत्रकारों पर एफ आई आर की कार्रवाई पर कड़े शब्दों में निंदा की और आक्रोश व्यक्त किया।


इसके बाद सभी पत्रकारों ने जिला अधिकारी संजीव सिंह से मिलकर पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज वापस लेने की मांग की और पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि एफ आई आर वापस नहीं होती सभी पत्रकार लखनऊ पहुंचकर उचित ढंग से मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात को रखेंगे और यदि मुकदमा वापस ना हुआ तो पत्रकार प्रदर्शन व धरना भी देंगे। इस अवसर पर फतेहपुर प्रेसक्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार मनोज शुक्ला हरीश शुक्ला प्रमोद श्रीवास्तव दीपक अग्निहोत्री परवेज आलम अमन गुप्ता शोएब खान नफीस अहमद परवेज आलम दीपू अजय प्रताप आदि जिले भर के पत्रकार उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ