पत्रकार सूरज पांडेय हत्या से आक्रोशित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार..
धीरज तिवारी
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उन्नाव को सौंपा ज्ञापन
उन्नाव | पिछले 11 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में पत्रकार सूरज पांडेय की हत्या के बाद उसके परिजनों के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार एसोसिएशन साथ खड़ा है। जनपद की पुरवा तहसील में नायब तहसीलदार पुरवा को मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपने के बाद आज प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उन्नाव को मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम शंकर त्रिपाठी व महामंत्री राजेश चौधरी की अगुवाई में पत्रकारों का काफिला पत्रकार एकता जिंदाबाद व हत्यारों को फाँसी दो की माँग के नारे लगाते हुए उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा। इसके बाद जिलाधिकारी उन्नाव रवींद्र कुमार को ज्ञापन सौंप प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे पूरी करवाएंगे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम शंकर त्रिपाठी व महामंत्री राजेश चौधरी, उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उपसचिव अदीब हसन, विनय शुक्ला, अजय द्विवेदी,गुड़िया, जोती,सुबास, अमित आर्या कुलदीप सिंह,जितेंद्र मिश्रा(आज़ाद), मो कैफ, गायत्री शुक्ला, आंनद शर्मा, विशाल चौहान, आलोक अवस्थी उर्फ मयंक आलोक, सुजीत पांडे ब्राह्मण समाज नगर उपाध्यक्ष, जैगम नकवी जिला उपाध्यक्ष पत्रकार सुरक्षा संघ, रवि कुमार सिंह पीएनबी, रामानंद सिंह, दीपिका पांडे प्रदेश अध्यक्ष महिला समिति सहित करीब एक सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें