पराली जलाने को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी के सख्त तेवर

पराली जली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई


संजय मौर्य 


कानपुर नगर। समस्त तहसीलों में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पराली न जले, यदि पराली जलने की सूचना मिलती है तो संबंधित उप जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



उक्त निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पराली अवशेष प्रबंधन के सम्बंध में बैठक की। गौ संरक्षण केंद्रों में पराली किसानों से लेकर इनमे भेजने के पूर्व में दिए निर्देश दिए गए थे जिसका अनुपालन जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा न किए जाने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


किसानों से पराली ले कर उन्हें गौ संरक्षण केंद्रों में भेजा जाए इसका अनुपालन शतप्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिन तहसीलों विकास खंडों में पराली जलाने कि घटनाएं जहा हुई हैं। उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकरी को चेतावनी जारी किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, एसपी ग्रामीण, तहसीलदार नर्वल, बिल्हौर, सदर तथा जिला पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ