पगड़ी व तिरंगा रूपटटा पहना कर सुपर स्टार लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया...

संजय मौर्य 


कानपुर | एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के द्वारा आज परदेवनपुरवा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शरद मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने शिरकत किया।


लाक डाउन के दौरान से समाज में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र अरोड़ा जी ने सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव व डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को सुपर स्टार लीडर अवार्ड - 2020 को पगड़ी व तिरंगा रूपटटा पहना कर सम्मानित किया गया।


डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एंटी करप्शन की कानपुर टीम लगातार गरीबों, असहाय और जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है। महाराजपुर के गरीब परिवार की झोपड़ी चलकर राख हो गई थी, परिवार को एक माह की खाद्य सामग्री, कपड़ा और 8 टीन की चादरें देकर एक मिसाल कायम किया है। मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद शरद मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सबको एकजुटता के साथ ईमानदारी से काम करना चाहिए, माता जी की स्मृति मे एंटी करप्शन की टीम के जग महेंद्र अग्रवाल जी ने समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है। भारत देश में भष्टाचार बढ़ता जा रहा है, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है, अगर आप ने किसी की मदद करने की सोचा तो ईश्वर आप की जरुर मदद करता है । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्था की मदद करनी चाहिए। सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों को एंटी करप्शन के नियमों का पालन करना चाहिए। भष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए नवयुवकों को जागरूक करने की जरूरत है, नवयुवकों को यह शपथ लेनी चाहिए न रिश्वत लेगे न रिश्वत देगे। इससे भष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल का अवतरण दिवस समारोह मनाया गया। एंटी करप्शन के नये सदस्य करन कपूर, प्रांशू तिवारी, देवेश त्रिपाठी व निहित दुबे को सदस्यता दिला कर ईमानदारी व भष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जग महेंद्र अग्रवाल, कमल सिंह यादव, आदित्य सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, सनी जायसवाल, करन कपूर, दिवाशू त्रिपाठी,अतुल कुमार, निहित दुबे, अमित साहू आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ