नगर निगम एवं जलकल कर्मचारी संघ ने लगाई रक्षा मंत्री के आगे गुहार۔۔۔

मनोज मौर्य 


लखनऊ | लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह के लखनऊ आगमन पूर्वी विधान सभा के नागरिकों की ओर से अनुरोध किया गया कि इन्दिरा नगर सेक्टर 11 स्थित मोहल्लो जैसे ( अवधविहार, हरिहर नगर, शंकरपुरी, राजीव नगर ,संतपुरम आदि ) के मध्य एक निष्प्रयोजन की शारदा नहर, बाराबंकी प्रखंड की है, जो वर्तमान में दसो वर्षों से सूखी पडी है, जिसके दोनों ओर सैकडों मोहल्ले,50 हजार की जनसंख्या निवास कर बस गए और इस नहर की NOC न मिलने के कारण आज यहाँ की रोड व अन्य विकास न हो सका !



इस क्षेत्र के निवासी व संगठन के लोगों ने जल्द से जल्द यहाँ की रोड व अन्य समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई! इस मौके पर संघ के अध्यक्ष शशिकुमारमिश्र मौजूद रहे!


टिप्पणियाँ