मुख्य विकास अधिकारी ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का भुगतान तत्काल कराया जाए۔۔
संजय मौर्य
मुख्य विकास अधिकारी ने काशीराम स्मारक संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का किया औचक दौरा एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों से पूछा उनके हाल चाल
कानपुर नगर | माननीय कांशीराम स्मारक संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का आज मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के सिंह साथ में थे। डॉक्टर दिनेश सिंह सचान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मा0 कांशी राम संयुक्त चिकित्सालय के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 3 रोगी कोविड धनात्मक मरीज भर्ती हैं जिनकी स्थिति सामान्य है।
सीसी टीवी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के द्वारा देखा गया कि डॉक्टर आईसीयू वार्ड में उपस्थित थे। डॉक्टर दिनेश सिंह सचान के द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन सिलेण्डर का भुगतान अभी नहीं हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का भुगतान तत्काल कराया जाए तथा लिक्विड ऑक्सीजन के लिए प्लांट लगाने की प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस अस्पताल में सीटी स्कैन लगा है किंतु बहुत कम मात्रा में रोगियों के सीटी स्कैन का काम किया जा रहा है फलता: प्रतिदिन का औसत 1 से भी कम है।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरकारी चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक सीटी स्कैन कराने के यदि कोई लिखे तो रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त स्मारक चिकित्सालय के लिए रोगी को लिखें जिससे कि गरीब व्यक्ति का शोषण न हो सके। शासन की मंशा के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से संचालित की जा रही है गरीबों असहाय लोगों को चिकित्सा व्यवस्था बेहतर मिले इसके लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग करते हुए कमियों को दूर किया जा रहा है जिसके दृष्टिगत समस्त चिकित्सक बेहतर इलाज दे जिससे मानवता जीवित रहे और गरीब लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले। आने वाले मरीजों से दयालुता का व्यवहार करें। इसके दृष्टिगत आने वाले मरीजों का इलाज किया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें