मिट्टी खनन में लगे डम्फर से कुचलकर खलासी की मौत

थानेश्वर मौर्य 


लखनऊ। मोहनलालगंज के मीनापुर में मिट्टी खनन में लगे डम्फर से कुचलकर खलासी की मौत डम्फर‌ अनियंत्रित होकर खाई की ओर जाने पर कूद कर जान बचाने के चक्कर में पहिये के नीचे आये खलासी की हुयी दर्दनाक मौत। आज सुबह पांच बजे की घटना, मृतक कुलदीप कुशवाहा निवासी मीनापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ का निवासी बताया गया है।


टिप्पणियाँ