मिशन शक्ति की सफलता के लिए ज्योति बाबा ने शराब व कोरोना मुक्त भारत हेतु दिलाई शपथ..
संजय मौर्य
कानपुर l कोरोना कि सेकंड वेव से बचने व परिवार की खुशहाली के लिए जब तक नहीं है दवाई तब तक नहीं हो ढिलाई के मंत्र को सभी को आत्मसात करना होगा और महिला हिंसा व अराजकता बंद करने हेतु शराब को ना बोलना पड़ेगा, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को जमीनी धरातल पर लाने के लिए शहीद स्थल नानाराव पार्क में आयोजित कोरोना व शराब मुक्त महाशपथ समारोह के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा कि कोरोना सेकंड वेव की घातकता को दिल्ली से समझ कर व अपने स्वास्थ्य संसाधनों को देखते हुए स्वयं बचने के साथ दूसरों को बचाने के लिए 2 गज की दूरी मास्क पहनना जरूरी व अपनी जीवनशैली में सुधार कर कोरोना जंग जीतनी होगी
बाबा श्री ने जोर देकर कहा की कोरोना से इसलिए भी सरकारी एडवाइजरी माननी होगी क्योंकि हमारे पास अभी केवल जागरूकता व बचाव का अस्त्र ही मौजूद है हमारे अस्पतालों में इतने उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं अभी उपलब्ध नहीं है कि जो हमारा सफल इलाज कर सके,एक तरफ कोरोना काल ने जहां हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करना सिखाया है वही अपने शरीर की देखभाल कैसे बेहतर रखने के साथ भूल चुके आयुर्वेद के महत्व को भी पहचाना है सभी स्वास्थ्य साधकों ने शपथ लेने के बाद मलिन बस्तियों में नि:शुल्क मास्क बांटने के साथ लोगों को अपनी दिनचर्या कैसे योगमय बनाएं,इसके बारे में भी बताने का संकल्प लिया l कार्यक्रम का सफल संचालन पशु प्रेमी संध्या व धन्यवाद स्वास्थ्य प्रेमी संदीप तिवारी ने दिया l अन्य प्रमुख सरदार जीतेंद्र सिंह एडवोकेट संजय मिश्रा राजेंद्र कुमार मंजू चौरसिया स्वामी गीता इत्यादि थी l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें