मौर्य उत्थान समिति ने अधिवक्ताओं से जाप एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट..

बच्छराज सिंह मौर्य  


फतेहपुर | जन अधिकार पार्टी के स्नातक एम एल सी प्रत्याशी उत्तम कुमार मौर्य का क्षेत्र में एक दिवसीय भ्रमण किया। सर्वप्रथम हथगाम विकासखंड के सेमरामाना पुर गांव में छोटेलाल मौर्य मतदाताओं के साथ एक बैठक की जिसमें 1 दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव में पर बढचढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया


। मौर्य उत्थान समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षक साथियों एवं सभी शुभचिंतकों ने जन अधिकार पार्टी के स्नातक एम एल सी प्रत्याशी उत्तम कुमार मौर्य का क्षेत्रीय भ्रमण हथगाम, तहसील खागा, फतेहपुर व बिन्दकी क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात मौर्य उत्थान समिति मे समय 5 बजे बैठक हुई।क्षेत्र के सभी साथियों से अपने प्रत्याशी से मिलकर मतदान संबंधी जानकारी ली।और अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किय । बैठक में राजेंद्र कुमार मौर्य छोटेलाल मौर्य राम शिरोमण वकील रमेश चंद्र मौर्य राजकरण लोधी सुरेश मौर्य आदि लोगों ने बैठक में भाग लिया खागा तहसील में अधिवक्ताओं से संपर्क कर चुनाव में भाग लेने की अपील की इसके पश्चात बिंदकी तहसील में भी प्रत्याशी उत्तम कुमार मौर्य ने भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से आवाहन किया। जनपद भ्रमण के दौरान इलाहाबाद झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव में लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि अपनीअपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होनी चाहिए इस अवसर पर मौर्य उत्थान समिति के अध्यक्ष लल्लन मौर्य सूरज दिन मौर्य संतोष कुमार मौर्य जितेंद्र कुमार मौर्य पुष्पराज मौर्य शैलेंद्र कुमार मौर्य आदि लोगों ने बैठक में भाग लिया।


टिप्पणियाँ