लक्ष्मण को कट्टा की घमकी

कट्टा को तुरंत लोड कर लक्ष्मण का रोल कर रहे रजनीश को कट्टा की घमकी देने


संजय मौर्य 


कानपुर। लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में विगत 14 वर्ष से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 5 नवम्बर से 9 नवंबर 2020 तक भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है। कल देर रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर रामलीला का मंचन चन्द्र नगर पार्क में चल रही थी, मंच पर एम एल सी लाल सिंह तोमर, सपा विधायक इरफान सोलकी राम व सीता की आरती किया, फिर मंच से सम्बोधित करके नीचे उतरे, उसी दौरान चेजिग रूम में कुछ आराजक तत्व घुस आये व लक्ष्मण का रोल करने वाले रजनीश त्रिपाठी के साथ अभद्रता करने लगे, जिस पर उन्होंने लाल बंगला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा को बुलाने को कहा तो एक व्यक्ति ने अपने साथी से कट्टा निकालने को कहा, कट्टा को तुरंत लोड कर लक्ष्मण का रोल कर रहे रजनीश को घमकी देने लगे, जब तक कमेटी के लोगों को सूचना होती, तब तक वह भाग गये।



इस बाबत लाल बंगला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि वह 14 वर्ष से रामलीला कराते आ रहे हैं, क्षेत्र के कुछ लोग हर साल रामलीला का विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन कल रात बांदा के कलाकार रजनीश त्रिपाठी के साथ अभद्रता किया व पूरे कमेटी को देख लेनी की घमकी दिया, तत्काल देर रात ही चकेरी थानाध्यक्ष को सूचित किया।


लाल बंगला रामलीला में लक्ष्मण का रोल करने वाले पर कट्टा लगाया लाल बंगला रामलीला कमेटी मे आकोश


आज लाल बंगला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, कान्त जयसवाल, कामता प्रसाद द्विवेदी, संतोष तिवारी, दीपक मिश्रा, बिजेंद्र तोमर, दिलीप कुमार मिश्रा ने चकेरी चौकी इंचार्ज को लिखित रूप से सूचित किया व सुरक्षा की मांग की। चकेरी चौकी इंचार्ज तरूण राज पाण्डेय ने पुलिस भेज कर गिरफ्तार करने के लिए टीम भेज दिया है व रामलीला कमेटी को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।


टिप्पणियाँ