लखीमपुर खीरी में जल्द शुरू की जाएगी उच्च निरीक्षण प्रणाली۔۔۔

अजीत सक्सेना 


उत्तर प्रदेश की आईजी लक्ष्मी सिंह ने लखीमपुर खीरी के मैलानी थाने का निरीक्षण किया, थाने के आईजीआरएस पर की गई शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से जल्द से जल्द करने के दिये आदेश۔۔


मैलानी खीरी- उत्तर प्रदेश की आईजी लक्ष्मी सिंह कुछ दिनों से लखीमपुर खीरी के दौरे पर है, करीब 11 बजे आईजी लक्ष्मी सिंह ने मैलानी थाने पहुँच कर थाने का निरीक्षण किया और थाने के रख रखाव की अच्छी व्यवस्था को देख कर खुश भी हुई साथ ही कुछ कमियों को देखते हुए कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए लखीमपुर शहर में उच्च निरीक्षण प्रणाली शुरू की जाएगी। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है।


आईजी ने थाने के कार्यालय, महिलाओं के लिए बने हेल्पडेस्क और थाने के परिसर,मालखाने और रिजिस्टरों आदि का निरीक्षण किया साथ ही महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिला कांस्टेबल को निर्देशित किया और यह स्पष्ट किया कि महिला हेल्पडेस्क पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करना होगा । इसके बाद उन्होंने ने सभी पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत की। आईजी ने मैलानी थाने में आईजीआरएस पर की गई शिकायतों के कम निस्तारण पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करने के आदेश दिए । आईजी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वन अपराधों जैसे-अवैध कटान पर भी रोक लगाई जाएगी। पुलिस कर्मियों के आवास की समस्या को देखते हुए आईजी ने बताया कि थाने में कर्मियों के लिए आवास बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया गया है और जल्द से जल्द उसे शुरू किया जाएगा। आईजी के निरीक्षण के दौरान लखीमपुर खीरी एएसपी अरुण कुमार,एसपी विजय ढुल, गोला सीओ रविंद्र वर्मा, के साथ मैलानी थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला व निकटवर्ती अन्य थानों और चौकियों के प्रभारी आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे। आईजी लक्षमी सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ दिनों पहले हुए मैलानी नगर के चेयरमैन के पति देवेंद्र प्रताप की हत्या का खुलासा पुलिस कर्मियों ने बहुत अच्छे ढंग से जल्द से जल्द किया जिसमे चैयरमैन के पति के दोस्त धीरू व उसके अन्य साथियों को ग्रिफ्तार किया गया ,इसमे खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।


टिप्पणियाँ