कोविड 19 जाँच कैम्प लगा कर निःषुल्क हुई जाँच۔۔۔
अंकित शुक्ला
उन्नाव | रसूलाबाद बाज़ार मे गुडलक मेडिकल स्टोर के सहयोग से कोविड 19 का कैम्प आयोजित किया गया जिसमे मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की टीम उपस्थित रही डॉक्टर विकाश कुमार सिंह रितेश कुमार आशीष वर्मा जितेंद्र पॉल के द्वारा सफल कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें लोगो ने बढ़ चढ़ कर अपनी कोविड 19 की जाँच कराई इस मौके पर पुलिस चौकी रसूलाबाद का स्टॉप भी मौजूद रहा
जिसमे चौकी पर तैनात सिपाही के के कुमार ने भी अपनी जाँच कराई इसी कड़ी से जुड़े ए टू ज़ेड समाचार के चीफ एडिटर डॉक्टर अजीजुद्दीन अंसारी ने भी अपनी कोविड 19 की जांच कराई और सभी लोगो की जाँच निगेटिव पाई गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें