किसान गरीब मजदूरों के लिए निकाला गया कमेरा चेतना पदयात्रा

मेहनतकश मेरा कनेरा समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा 


संजय कुमार 


मिर्जापुर। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बापूउपरौध, इंटर कॉलेज के मैदान में अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल पंचशील वस्त्र भेंट किए। आईसवेश के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ की किसान गरीब मजदूर जैसे कि आप सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान मैं किसान गरीब मजदूर कनेरा समाज के हालात बद से बदतर हो गए हैं चारों तरफ लूट मची हुई है।


किसानों को पूरी तरह से मालिक से मजदूर और मजदूर से गुलाम बनाने की साजिश...


मेहनतकश मेरा समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा है। उन्हें आर्थिक रूप से भी लूटा जा रहा है। सामाजिक रुप से भी भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है। किसान गरीब मजदूर की पढ़ाई दवाई रोटी रोजगार सब कुछ खत्म किया जा रहा है। वर्तमान साथ-साथ उनका भविष्य भी खत्म करने की साजिश रची जा रही है। ₹80 डीजल ₹8 प्रति यूनिट की बिजली से सिंचाई करके कौन सा किसान समृद्ध होगा और ना खाद है ना पानी कुछ भी नहीं बचा है और अब किसानों की जमीन छीन कर बड़े धन्ना सेठों को देने की तैयारी कर ली गई है। यह पूरी तरह से किसानों को मालिक से मजदूर और मजदूर से गुलाम बनाने की साजिश है। 



सरकार द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन में करोड़ों लोग बेरोजगार होकर बेबस लाचार भूखे पेट सड़कों पर पैदल चलने के लिए मजबूर हो गए। किसी ने उनकी सुध नहीं ली। 7 माह की गर्भवती महिला 1500 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर गई कोई सरकार कोई मंत्री कोई नेता कोई उनके दुख तकलीफ को देखने वाला नहीं मिला। इन सभी बातों से मेरा विरोध है और मैं कनेरा समाज की बेटी अपने समाज को इन लूट और षड्यंत्र के विरुद्ध जगाने निकली। 17 अक्टूबर 2020 को डॉक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर झांसी से 2200 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू होकर मिर्जापुर लखनऊ तक की कमेरा चेतना पदयात्रा की शुरुआत हुई है।


टिप्पणियाँ