खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी को दिया गया शिकायत पत्र۔۔۔۔
देवेश मिश्रा
लखीमपुर | खीरी के ब्लॉक पसगवां क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खेतो को तालाब बनाने में जुटे खनन माफियाओ की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है ।शिकायत स्टाम्प पेपर पर की गई है जिसमे आधा दर्जन अखबारों में खनन की छापी गई खबरों की कटिंग भी संलग्न की गई है । शिकायत में पसगवां ब्लाक के गांव अजबापुर व महमदपुर नाजिर गांव का जिक्र किया गया है।महमूदपुर नाजिर में ग्राम रसूलपुर तफज्जुल्हुसैन मार्ग की तरफ होता है।
जिसमे बताया गया है कि 10 फिट से लेकर 16 फिट तक जेसीबी व डंफरो से अबैध खनन कर मिट्टी गैर जनपद में भी भेजी गई है । इस अबैध खनन से पर्यावरण सहित सड़को को भारी छति पहुच रही है सड़के बर्बाद हो रही है । मामले को लेकर जिलाअधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि खनन फ्री है लेकिन खनन के नाम पर अगर जमीन को तालाब बनाया जा रहा है तो लिखित शिकायत मिलते ही कार्यवाही की जायेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें