खाद्य सचल द्वारा विशेषछापेमारी अभियान۔۔۔
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु आज समस्त तहसीलों में खाद्य सचल दल द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत तहसील सदर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव के नेतृत्व में बिसौली चौराहा फतेहपुर से शेखर कुशवाहा व रामबाबू द्वारा एक-एक सरसों का तेल व सिविल लाइन से एक क्रीम का नमूना सहित कुल 3 नमूने जांच करने हेतु संग्रह किए गए एवं तहसील बिंदकी में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह व रामबाबू द्वारा बिन्दकी स्थित चौडगरा से पनीर दही का एक-एक नमूना लिया गया
एवं खागा तहसील में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व रत्नाकर सिंह द्वारा गोकुलपुर धाता से खोया के दो -दो नमूने संग्रहित किए गए, इस प्रकार कुल 9 नमूने संग्रहित किए गए जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । यह अभियान दीपावली पर्व तक लगातार जनपद के समस्त क्षेत्रों में चलाया जाएगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें