कम क्रय वाले केन्द्रों का प्रभावी रुप से किया जाये अनुश्रवण-कृषि मंत्री
क्रय एजेन्सियों को प्राथमिकता के साथ कृषकों का धान क्रय किये जाने का निर्देश
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद में धान क्रय की समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट रुप से निर्देश दिया है कि किसानो से धान क्रय करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही व बहानेबाजी का रवैया क्रय एजेन्सिया न अपनाये, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ऐसे क्रय केन्द्र जहां खरीद कम है, उन केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल खरीद बढाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
धान क्रय में न बरते किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता, अन्यथा होगी कार्यवाही
कृषि मंत्री इस दौरान ब्लाकवार प्रत्येक केन्द्र के क्रय प्रगति की समीक्षा कियें। उन्होने पाया कि कई ब्लाकों में क्रय केन्द्र कम है, जिसमें बनकटा, भाटपाररानी एवं बरहज प्रमुख है। इसके लिये उन्होने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया कि साधन सहकारी समिति के केेन्द्रो को खुलवाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करें तथा बंजरिया धान क्रय केन्द्र पर दूसरे सचिव की नियुक्ति तथा यूपी स्टेट एग्रो के सभी केन्द्र प्रभारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने हेतु क्षेत्र प्रबंधक यूपी एग्रो गोरखपुर को निर्देशित किया।
सभी एजेन्सियों के ब्लाकबार केन्द्रो के समीक्षा में पीसीएफ संस्था के स्वयं द्वारा संचालित क्रय केन्द्रो को खोलने हेतु उन्होने निर्देशित किया तथा कम क्रय वाले केन्द्रों का नियमित निरीक्षण/अनुश्रवण करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी उमेश कुमार मंगला सहित डिप्टी आरएमओ, एआर कापोरेटिव को दिया। उन्होने कहा कि प्रभावी रुप से केन्द्रो का निरीक्षण अनुश्रवण किये जाये, जहां शिथिलता/लापरवाही मिले उन केन्द्र प्रभारियों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही किये जाये, हर हाल में धान क्रय में तीव्रता आनी चाहिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें