कलाकारों को अच्छी सीख व सही मार्गदर्शन देती -सृजन शक्ति

कैमरे के सामने खड़े हो तो लोग कहें...



'कौन है यह एक्टर' ..इतनी तैयारी रखो


मनोज मौर्य 


लखनऊ। खयालो मैं कंगाली नहीं होनी चाहिए बड़ा सोचिए बड़ा मेहनत करिए और इसे हासिल कीजिए। सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय नाट्य वर्कशॉप में डॉ सीमा मोदी रंगमंच कलाकार व समाज सेविका ने संगीत नाटक अकैडमी में वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता व भारतेंदु नाट्य अकैडमी के पूर्व छात्र राकेश श्रीवास्तव से एक दिवसीय वर्कशॉप कराई जिस जिसमे कई कलाकारों ने हिस्सा लिया।



राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी आप काम करते हैं उसे टू द प्वाइंट में बात करें क्लियरईटी से बात करें चाहे जो बोल रहे हो चाहे जो भी करते हो। दूसरा, पहले अपने आप को तलाशो चाहते क्या हो जीवन में, उसके बाद अपने आप को तराशो फिर उसके बाद उस मैदान में पहुंचो जहां तुम काम करना चाहते हो।



कलाकार धीरज ने पूछा कि कैमरे में कब जाएं जाएं तो उन्होंने जवाब में कहा कि जब आप कैमरे के सामने खड़े हो तो लोग कहें *कौन है यह एक्टर* इतनी तैयारी रखो।


कबीर कलाकार का सवाल था कि मुंबई हम लोग जाएं और वहां कैसे काम को करें तो उनका कहना था कि आप मुंबई अपनी पूरी तैयारी के साथ जाइए और एक साल के लिए आपके पॉकेट में दूध और रूम का किराया रखने के लिए आपके पास पैसे हो ताकि आपके खर्चों को पूरा करने के लिए छोटे मोटे काम में कोम्प्रोमाईज़ में न करना पड़े। वरिष्ठ रंगकर्मी व लेखक के के अग्रवाल ने कहा ऐसे कार्यशाला कलाकारों को अच्छी सीख व सही मार्गदर्शन देती है। 


टिप्पणियाँ