जिलाअधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पसगवां कोतवाली पुलिस ने दर्ज की विधवा महिला की रिपोर्ट۔۔۔

 देवेश मिश्रा


जिला लखीमपुर | खीरी की कोतवाली पसगवां के ग्राम बरखेरियाजाट में बीते दिन शुक्रवार को जमीन विबाद को लेकर विधवा महिला परवीन व लल्लू सिंह में विबाद हो गया था । जिसमे चाकू छुरी लाठी चल गए थे । जिसमें विधवा महिला सहित कई लोग घायल हो गए थे 


महिला ने बताया कि उसका मामला पुलिस ने नही लिखा तब उसने जिलाअधिकारी शैलेन्द्र सिंह की शरण ली उनके हस्तक्षेप के बाद उसका मामला लल्लू सिंह, अशोक गुप्ता, जगतपाल, संदीप शुक्ला छोटू, के खिलाफ लिखा गया है । वही दूसरे पक्ष का भी मामला पुलिस ने दर्ज किया है जिसमे विचित्र ने विधवा महिला परवीन , रिजवान, यामीन, मो0 अहमद, को नामजद किया है । सभी घायलों का मेडिकल कराया गया है । मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है उचित कार्यवाही की जाएगी ।


टिप्पणियाँ