जन सहयोग से बनाई गई चंदननगर पुलिस चौकी

एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह ने किया शुभारंभ


मो. रईस  


लखनऊ। आपको बता दें अपने एक्टिवेसनेस के लिये जाने जाते हैं इंस्पेक्टर आलमबाग,  प्रदीप कुमार सिंह भी तेज़ तर्रार इंस्पेक्टर हैं अपनी पूरी टीम को भी एक्टिव रखते हैं। थाना व क्षेत्र की सारी चौकी व बूथ को चकाचौंध व व्यवस्था को चाकचौबंद रखना चाहते हैं उसी क्रम में क्षेत्र के सबसे व्यस्त चौराहे पर चन्दरनगर पुलिस चौकी जोकि पुरानी चौकी जर्जर हालत में हो चुकी थी।



भीड़भाड़ वाले चौराहे आलमबाग में पुराने अन्दाज़ की लगती थी जहाँ पर चौकी प्रभारी  रायबहादुर सिंह पूर्व से ही चौकी प्रभारी है उनके सामने चौकी बहुत ज़रज़र दिखती थी। इस बात पर ध्यान देते हुये एसीपी दिलीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी  राय बहादुर सिंह की देख रेख में इस चौकी का सौन्दर्यीयकरण कराते हुये। इसको नया रूप दिया गया। इसका उद्घाटन एसीपी दिलीप कुमार सिंह ने फ़ीता काट कर किया।




इस बेहतरीन पल के साक्षी बने थाना प्रभारी कृष्णानगर धिरेन्द्र कुमार उपाध्याय थाना प्रभारी मानकनगर योगेन्द्र प्रसाद सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह व पुलिस टीम तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यापारीगण और इस मौके पर व्यापारी नेता व क्षेत्र के चर्चित व्यक्ति   मनीष अरोड़ा ने एसीपी व थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ देकर उनको सम्मानित किया।


 


टिप्पणियाँ