हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश गुरु पर्व۔۔۔

प्रितपाल सिंह 


लखनऊ | सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 551 वा प्रकाश गुरुपर्व बहुत ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ आज राजधानी में मनाया गया सुबह से ही गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा हालांकि कोविड-19 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी ने नियमित दूरी बनाकर ही आयोजन में हिस्सा लिया!


गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सुबह संगत ने प्रभात फेरी निकाली तो वही गुरुद्वारा RDSO मैं निशान साहिब का चोला बदला गया! रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन के साथ साथ गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला समाप्ति के बाद सभी ने लंगर प्रसाद लिया और सेवादारों को सम्मानित किया गया! इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद जीतू यादव भी गुरुद्वारे पहुंचकर नतमस्तक हुए!



टिप्पणियाँ