गांधी नगर तिराहा बना अवैध रूप से बैठकर शराब पीने का अड्डा
धीरज तिवारी
उन्नाव। कोतवाली पुलिस की नाक के नीचे गांधी नगर तिराहे के पास कई ऐसे दुकान दार जो पैसे के लालच मे अपनी दुकानों के पीछे अवैध रूप से शराब पीने के अड्डे बना रखे है। वहाँ पर आय दिन दंगा फसाद होते रहते है कोतवाली सदर उन्नाव से मात्र दो सौ मीटर दूर होने के बावजूद भी कोतवाली पुलिस अंजान बनी रहती है।
आपको अवगत करना है। कि गांधी नगर तिराहे के पास एक अंग्रेजी मॉडल शाप है जिसमे मॉडल शॉप से दारू लेकर सामने दुकानदारो से सेटिंग के चलते वह दुकानदारों के पास जाते है और दुकानदार भी पैसे के लालच मे उनके बैठने की व्यावस्था से लेकर खाने पीने का पूरा इंतजाम करते है। रात तक ऐसी ही स्थिति बनी रहती है इसी के चलते दंगा फसाद भी होता है किंतु कोतवाली पुलिस इससे अंजान बनी रहती है और दुकानदारों पर कोई कार्यवाई न होने से उनके हौसले बुलंद रहते है।
यहाँ पर' दंगे की स्थिति बनाने मे इनकी अहम भूमिका रहती है। कई बार खबरो के प्रकाशन होने से इन दुकानदारों पर कार्यवाई हुयी और अवैध रूप से रखे हुए इन दुकानदारों की दुकानों को हटाया भी गया किंतु कोतवाली पुलिस की सेटिंग के चलते ये दुकानदार अपनी अपनी दुकाने सजाने मे कामयाब हो जाते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें