एसटीएफ ने भारी मात्रा में पकड़ा गाँजा, मौके से दो तस्कर गिरफ्तार۔۔۔
बच्छराज सिंह मौर्य
फ़तेहपुर | जनपद में आबकारी विभाग के उदाशीनता के चलते मादक पदार्थ के तस्करो का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। यूपी एसटीएफ़ ने एक बार फिर से भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है। पानी के टैंकर में भरा 5 क्विंटल 57 किलो गांजा बरामद किया है, और मौके से दो तस्करों को भी पकड़ा है, जबकि मुख्य तस्कर मौके से फरार हो गया है। मामला हुसैनगज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव का है, जहाँ गांव के बाहर एक खंडहर में छिपाकर खड़े किए गए पानी के टैंकर को यूपी एसटीएफ़ ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान टैंकर से 14 बोरी में भरा कुल 5 क्विंटल 57 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान एसटीएफ ने मौके से रवि पुत्र उमेश निवासी धनावल थाना धुरावल जिला सोनभद्र व दशरथ पुत्र जियालाल वर्मा निवासी डिहवा मजरे सराय जगतपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ को पकड़ लिया। जबकि मुख्य तस्कर कुलदीप तिवारी उर्फ लवली पुत्र रविन्द्र लाल तिवारी निवासी चंदीपुर मौके से फरार हो गया।
बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। सीओ सिटी संजय सिंह के मुताबिक उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप आई थी, और जिले के विभिन्न स्थानों पर इसकी सप्लाई की जा रही है। पकड़े गए के तस्करो के विरुद्ध केस दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है, वहीं मौके से फरार मुख्य तस्कर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वहीं यूपी एसटीएफ द्वारा एक सप्ताह के भीतर जिले दो बार भारी मात्रा में गांजा बरामद किए जाने के बाद से स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग सवालो के कटघरे में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें