एसडीएम द्वारा गायों के लिए करवाई गई बोरे व तिरपाल की व्यवस्था۔۔۔

 देवेश मिश्रा 


लखीमपुर | सर्दी को बढ़ता देख मोहम्मदी खीरी एसडीएम स्वाति शुक्ला ने गौशालयो का निरीक्षण कर गायो के लिये बोरे व तिरपाल की व्यबस्था करवाई है । मोहम्मदी के ब्लाक पसगवां के अंतर्गत गांव इब्राहिमपुर व गुलौली में स्थापित गौशालयो में मोहम्मदी एसडीएम स्वाति शुक्ला ने गायो को सर्दी से बचाने के लिए भारी भारी दो दो तिरपाल सहित उन्हें उढ़ाने के लिए सैकड़ो बोरो की व्यबस्था सुनिश्चित कराई है


इस दौरान डॉक्टर जगदीश व जेई टीएन रस्तोगी मौजूद रहे । मोहम्मदी एसडीएम ने गौशालय संचालको को हरे चारे की बुआई के लिए भी कहा है । वही गायो को बैठने के लिए पराली की व्यबस्था के लिए आदेश दिया है ।


टिप्पणियाँ