डॉ हेमंत मोहन ने साधु संतों को बांटी होम्योपैथिक दवाएं۔۔۔۔

संजय मौर्य 


कानपुर | बिठूर स्थित गणेश मंदिर में बदलते मौसम के परिदृश्य में साधु संतों महात्माओं एवं भक्तों को आज बुधवार के दिन दिनांक 4 अक्टूबर को निशुल्क होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गई पिछले कई दिनों से मंदिर प्रशासन की तरफ से आरोग्यधाम के डॉक्टर हेमंत मोहन को सूचना दी जा रही थी कि यहां पर 50 से अधिक साधु संतों एवं महात्माओं में सर्दी जुखाम एवं खांसी के लक्षण पाए जा रहे हैं


इसको देखते हुए आरोग्यधाम की तरफ से आज जुखाम खांसी जोड़ों में दर्द प्रदूषण की वजह से दम घुटना अस्थमा निमोनिया कमजोरी भूख पेट दर्द के साथ साथ यूनिटी बनाने वाली प्रतिरोधक क्षमता की निशुल्क होम्योपैथिक दवाएं 100 से अधिक महात्मा साधु संतों एवं भक्तों को आरोग्यधाम की तरफ से वितरित की गई इस अवसर पर अनेकों साधु-संतों में डॉक्टर हेमंत मोहन को इस प्रयास के लिए आशीर्वाद दिया इस अवसर पर सचिन शुक्ला सोम शर्मा आदि उपस्थित रहे


टिप्पणियाँ