दबंग व्यापारी द्वारा काटा गया हरा आम का वृक्ष۔۔۔۔
रमेश कुमार
मिर्जापुर | लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुलार ग्राम झेलमपुर में सोभनाथ व कल्पना ,दिनेश मालवीय, बबलू गुप्ता, और पिंटू मिश्रा ,से जानकारी प्राप्त हुआ की आज सुबह लगभग 7:00 बजे लकड़ी के ठेकेदार बल्ला खान एक आदमी के साथ आकर हमारा बड़ा आम का वृक्ष काट रहेथे उसी समय शोभनाथ अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ उनके पास पहुंचकर उनकी काटने वाली मशीन छीन लिए और 112 नंबर पुलिस को फोन किए लेकिन मौके पर 112 नंबर पुलिस नहीं पहुंची और व्यापारी बल्ला खान अपने आदमी के साथ फरार होने में सफल,रहे
जिसकी जानकारी वन विभाग अधिकारी व लालगंज क्षेत्राधिकारी को मोबाइल फोन के माध्यम से दे दिया गया है जो कि नीचे वीडियो में देख सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें