द गेम वेब सीरीज का पहला ट्रेलर लांच۔۔۔

थानेश्वर मौर्य 


लखनऊ | अवॉर्ड विनिंग निर्देशक डॉ विपिन अग्निहोत्री की नवीनतम प्रस्तुति वेब सीरीज द गेम जर्नी रीलोडेड का पहला ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ. इस ट्रेलर में इस बात को दर्शाने की कोशिश की गई है की आर्थिक स्थिति आपके सपनों के बीच नहीं आ सकती. विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस वेब सीरीज मैं 8 लड़कियों के संघर्ष को दर्शाया गया है.


इस पहले ट्रेलर में अंकिता का किरदार निभा रही सृष्टि उत्तराखंडी के जीवन का मकसद एक ऐसी अभिनेत्री बनना है जिसका कोई सानी ना हो लेकिन क्योंकि वह गरीब परिवार से आती है तो हर वक्त उसे कोई न कोई दिक्कत का सामना करना पड़ता है. निर्देशक डॉ विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक आने वाले हफ्तों में 7 और ट्रेलर लॉन्च किए जाएंगे जिसमें वेब सीरीज में शामिल कैरेक्टर्स से दर्शक रूबरू होंगे.


टिप्पणियाँ