छठ पूजा को लेकर हुई अहम बैठक

संजय मौर्य 


कानपुर। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त घाटों की सफाई करा दी जाए। इसके लिए नगर निगम अपनी टीमें गठित कर अभियान चलाकर घाटों की सफाई कराने का कार्य करें। जिन स्थानों में छठ पूजा होनी है वहां की लगी खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करा दिया जाए साथ ही आवश्यकता अनुसार और प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए।


छठ पूजा स्थलों में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करा लिया जाए इसके लिए एसपी ट्रैफिक रूट डायवर्जन की कार्य योजना बना कर उसका अनुपालन सुनिश्चित करवा लें ताकि यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे। पार्किंग स्थल का चयन कराते हुए पार्किंग कराने का भी प्लान बनाए। बैठक में उन्होंने कहा कि शासनादेश 9-10-2020 में दिए गए निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए जिसके तहत नाव में 5 से अधिक लोग न बैठे तथा गहरे पानी होने का सूचक लगाया जाए। कंटेन्मेंट जोन के लोग अपने घर से ही पूजन करें। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ